शोरूम पहुंचना शुरू हुई Windsor EV का नया वेरिएंट, देखें पूरी जानकारी
MG Motor ने दिवाली से पहले अपनी शानदार Windsor EV का नया वेरिएंट लॉन्च किया है
कंपनी ने बताया की इसका सिर्फ 300 यूनिट्स ही बेचेगी इसका मतलब यह एडिशन खास लोगों के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर है
कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.65 लाख रुपये रखी है वही Battery-as-a-Service के साथ खरीदने पर 9.99 लाख रुपये में मिल सकती है
नई Inspire Edition में कंपनी ने डिजाइन को और मॉडर्न बनाया है इसमें Pearl White और Starry Black का ड्यूल-टोन फिनिश दिया है साथ ही ब्लैक ORVMs और "Inspire" बैजिंग दिया है
इसके केबिन में मिलेगा शानदार Sangria Red और Black लेदर अपहोल्स्ट्री जो एक लक्जरी SUV जैसा अनुभव देगा
इस एडिशन में 38kWh बैटरी पैक और Permanent Magnet Synchronous Motor दिया है
कंपनी का दावा है कि Windsor EV Inspire Edition एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चल सकती है
इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो सिर्फ 40 मिनट में 80% चार्ज कर सकती है
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Inspire Edition की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी