नई Versys-X 300 लॉन्च — बिना प्राइस बढ़ाए अब दिखेगी और भी स्पोर्टी लुक में

Kawasaki ने भारत में अपनी Versys-X 300 (2026 Edition) लॉन्च कर दी है
2026 मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट एक नया डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन है।
Kawasaki Versys-X 300 में 296cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 38.8 bhp की पावर और 26 Nm टॉर्क जेनरेट करता है
यह बाइक स्टील फ्रेम पर बनी है, जो लंबी दूरी और मुश्किल रास्तों के लिए परफेक्ट है।
Kawasaki Versys-X 300 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Versys-X 300 को खासतौर पर कम्फर्ट और कंट्रोल को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस बाइक का मुकाबला सीधे KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 से है।
Versys-X 300 फिलहाल भारत की सबसे किफायती ट्विन-सिलेंडर एडवेंचर टूरर है।
More Stories