भारत में लॉन्च हुई नई Mercedes-Benz G 450d SUV, देखें 210 Km/h रफ्तार के साथ शानदार फीचर्स
Mercedes ने अपनी G-Class SUV का डीजल वैरिएंट – Mercedes-Benz G 450d भारत में लॉन्च कर दिया है
लगभग एक साल बाद मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G-Class के डीजल इंजन वर्जन को भारतीय बाजार में दोबारा पेश किया है
मर्सिडीज ने G 450d का पहला बैच केवल 50 यूनिट्स के रूप में भारत में लाया है यह SUV लिमिटेड एडिशन की तरह बिकेगी
इस SUV में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 367 hp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
यह SUV सिर्फ 5.8 सेकंड में 0-100 Km/h की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड है 210 Km/h तक जा सकती है
Mercedes-Benz G 450d का लुक पारंपरिक G-Class जैसा ही रखा गया है इसमें नए 20-इंच AMG अलॉय व्हील्स और रिवाइज़्ड फ्रंट और रियर बंपर दिया है
G 450d के केबिन में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ‘ट्रांसपेरेंट बोनट’ व्यू के साथ आती है
इसेक इंटीरियर में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और 18-स्पीकर 760W बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम दिया गया है
इसके सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और 360° कैमरा सिस्टम के साथ आती है
मर्सिडीज G 450d की एक्स-शोरूम कीमत 2.9 करोड़ रुपये रखी गई है, जो इलेक्ट्रिक G 580 से करीब 20 लाख रुपये सस्ती है