Montra Electric E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर उत्तर भारत में लॉन्च, जिसमें 27 HP पावर, 22.37 kWh बैटरी, 4.5 घंटे रनटाइम और सिर्फ 2.15 घंटे फास्ट चार्जिंग मिलती है। 70% कम ऑपरेटिंग कॉस्ट और 5 साल में 10 लाख रुपये की बचत के साथ यह किसानों के लिए किफायती विकल्प है।