नई एंट्री! इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ने मचाया धमाल – कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Montra Electric E-27 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपये रखी गई है
कंपनी ने इसे 10 राज्यों और 17+ डीलरशिप पर उपलब्ध कराया है
यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ARAI द्वारा प्रमाणित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है, जो इसे बेहद भरोसेमंद और सुरक्षित बनाता है
E-27 ट्रैक्टर 27 HP के बराबर इलेक्ट्रिक पावर और 90 Nm टॉर्क देता है
इसमें लगा LFP प्रिज़मैटिक सेल बैटरी पैक जो 22.37 kWh की क्षमता देता है और  एक बार चार्ज में करीब 4.5 घंटे का रनटाइम मिलता है
फास्ट चार्जर से यह ट्रैक्टर लगभग 2.15 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है
किसान अपनी जमीन, मिट्टी और काम के हिसाब से 2WD या 4WD—दोनों में से कोई भी मॉडल चुन सकते है
Montra का कहना है कि एक किसान पारंपरिक डीज़ल ट्रैक्टर की तुलना में 5 साल में करीब 10 लाख रुपये तक बचा सकता है
यह पूरी तरह ज़ीरो-एमिशन ट्रैक्टर है—मतलब प्रदूषण नहीं, धुआं नहीं, बदबू नहीं
E-27 उत्तर भारतीय किसानों के लिए एक अगली पीढ़ी वाला समाधान है, जो खेती को किफायती, टिकाऊ और तकनीकी रूप से बेहतर बनाता है
More Stories