भारत में लॉन्च हुआ कावासाकी Z900 का नया 2026 मॉडल, देखें फीचर और कीमत

कावासाकी इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक 2026 Z900 को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक को 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
इस बाइक में 948cc इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 125 hp की पावर और 98.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इस बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, क्रूज़ कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, पावर मोड, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स शामिल हैं
नई Z900 की फुल LED लाइटिंग, एंगुलर बॉडी डिजाइन, और शार्प हेडलैंप यूनिट इसे एक आक्रामक “स्ट्रीट प्रेडेटर” का लुक देती है
MY26 वर्जन में 2025 मॉडल के सभी अपडेट्स शामिल हैं नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिविटी फीचर, और इंजन परफॉर्मेंस में सुधार किया है
बाइक में हाई-टेंसाइल ट्रेलिस फ्रेम, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, और हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक सस्पेंशन दिया गया है
इस बाइक में डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) और स्मूथ थ्रॉटल रिस्पॉन्स दिया है
Z900 भारत में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली नेकेड मोटरसाइकिलों में से एक है
More Stories