MG की नई SUV 12 फरवरी को करेगी धमाकेदार एंट्री, ताकत में ग्लोस्टर को देगी कड़ी चुनौती – देखें डिटेल्स

एमजी मोटर इंडिया अब अपनी SUV लाइन-अप को एक नया शिखर देने जा रही है
कंपनी 12 फरवरी 2026 को भारत में अपनी नई फुल-साइज SUV MG Majestor लॉन्च करने वाली है
MG Majestor को पहली बार 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था
Majestor का प्लेटफॉर्म Gloster से लिया गया है, लेकिन इसका साइज, डिजाइन और रोड प्रेजेंस इसे ज्यादा दमदार बनाता है
MG Majestor असल में ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली Maxus D90 का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है, जिसे ग्राहकों की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है
इस SUV में 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 213 bhp की पावर और 478 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
MG Majestor में 4x4 ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ लंबी हाईवे ड्राइव पर भी शानदार परफॉर्म करेगी
MG Majestor में 4x4 ऑल-à¤इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, वर्टिकल LED हेडलैंप्स, शार्प DRLs, नए अलॉय व्हील्स, LED लाइट बार और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स देखने को मिलते हैं¥à¤¹à¥€à¤² ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ लंबी हाईवे ड्राइव पर भी शानदार परफॉर्म करेगी
इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है
MG Majestor का मुकाबला सीधे तौर पर Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq और Jeep Meridian जैसी प्रीमियम SUVs से होगा
More Stories