मारुति सुजुकी की इन 3 पॉपुलर कारों पर धमाकेदार ऑफर, देखें

जनवरी 2026 में मारुति सुजुकी ने अपने चुनिंदा नेक्सा मॉडल्स पर शानदार छूट देकर साल की दमदार शुरुआत की है
इस ऑफर में मारुति इग्निस, XL6 और जिम्नी शामिल हैं, जो अपने-अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती हैं
मारुति इग्निस के अलग-अलग वैरिएंट्स पर कुल मिलाकर 35,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है
इग्निस पर मिलने वाले फायदे में 15,000 रुपये तक का सीधा कैश डिस्काउंट भी जोड़ा गया है
7-सीटर सेगमेंट में लोकप्रिय मारुति XL6 पर ग्राहकों को 33,000 रुपये तक की कुल बचत का मौका मिल रहा है
मारुति की दमदार SUV जिम्नी पर भी कंपनी ने डिस्काउंट का दरवाजा खोल दिया है
जिम्नी खरीदने पर 33,000 रुपये तक की बचत, जिसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है
ये सभी ऑफर जनवरी 2026 तक सीमित माने जा रहे हैं इसलिए खरीदने का प्लान कर रहे है जल्दी ही अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करे
इस कार के ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories