मारुति जिम्नी हुई 70,000 रुपये सस्ती, देखें धांसू ऑफर और फीचर्स

अक्टूबर महीने में Maruti Suzuki India ने जिम्नी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर जारी किया है
मारुति अपनी Jimny Alpha All Grip Pro वेरिएंट पर 70,000 तक का बड़ा ऑफर पेश कर रही है
इस कार के अलग अलग वेरिएंट पर अलग डिस्काउंट मिल रहा है इसकी पूरी जानकारी के लिए डीलरशिप पर संपर्क करें
Maruti Jimny में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 hp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
Jimny को खास बनाती है इसकी All Grip Pro 4WD सिस्टम, जो किसी भी टेरेन पर जबरदस्त पकड़ और कंट्रोल देता है
इसके इंटीरियर में इलेक्ट्रिक ORVMs, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर पावर विंडो, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए है
Zeta वैरिएंट में 7-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन है, जो Android Auto और Apple CarPlay (वायरलेस) सपोर्ट करती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED ऑटो हेडलैंप्स व फॉग लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए है
मारुति जिम्नी में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ESP, हिल डिसेंट और हिल होल्ड कंट्रोल, ABS with EBD जैसे कई फीचर्स दिए है
इस कार के ऑफर और डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories