10 लाख से कम में लॉन्च हुआ महिंद्रा थार का नया वेरिएंट, देखें पूरी डिटेल्स
महिंद्रा ने महिंद्रा थार 3-डोर को नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है
सबसे खास बात यह है कि नई थार की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है
नई थार में अब और ज्यादा मॉडर्न और बोल्ड अपील दिखाई देती है इसके लिए इसमें टू-टोन ग्रिल और डुअल-टोन बंपर दिए गए हैं
इसके हेडलैंप्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स पुराने जैसे ही हैं, लेकिन नए कलर ऑप्शंस ने इसे ताजगी दे दी है
थार के अंदर बैठते ही आपको प्रीमियम फील मिलेगा इसके लिए कंपनी ने इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड लेआउट, नया स्टीयरिंग व्हील और दूसरी पंक्ति में रियर AC वेंट्स जोड़े हैं
नई थार में अब पावर विंडो स्विच डोर पैड्स पर शिफ्ट कर दिए गए हैं, जिससे यूज़ करना आसान हो गया है
नई थार का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 26.03 सेमी का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है
कंपनी ने SUV को और एडवांस बनाने के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम और Adventure Stats Gen II फीचर दिया है
महिंद्रा ने इसको तीन इंजन विकल्प में पेश किया है जो 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल, 2.2L mHawk डीजल और D117 CRDe डीजल है