जीएसटी कम होने के बाद 1.55 लाख रुपये तक सस्ती हुई महिंद्रा थार 2025, देखें डिटेल्स
हाल ही में जीएसटी में कटौती के बाद थार की कीमतों में 1.35 लाख रुपये की सीधी बचत मिल रही है
लेकिन फेस्टिवल ऑफर के साथ में 20,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफर के साथ मिल सकते है
इस ऑफर के बाद में महिंद्रा थार की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये हो गई है
महिंद्रा थार हमेशा से अपने बॉक्सी और मस्क्युलर लुक के लिए जानी जाती है और इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, रग्ड बंपर्स, और आकर्षक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
थार का आइकॉनिक फ्रंट ग्रिल, LED DRLs और प्रोफ़ाइल में मजबूती इसे हर नजर में अलग बनाती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स के साथ आती है
महिंद्रा थार 2025 को दो इंजन विकल्प दिया है जो 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन है
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन के साथ आती है
ऑफर्स और डिस्काउंट्स से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए आप अपनी नज़दीकी डीलरशिप पर विज़िट कर सकते हैं।