GST छूट के बाद Mahindra Scorpio अब लगभग 2 लाख सस्ती — जानें नई कीमत और फीचर्स

भारतीय ग्राहकों की सबसे पसंदीदा SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) अब और भी किफायती हो गई है
जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में बड़ी कटौती की है
महिंद्रा ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए Scorpio Classic की कीमतों में 1.01 लाख  रूपये  तक की सीधी कटौती की है
कंपनी ने इस SUV पर  95,000 तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी शामिल किए हैं , यानी कुल मिलाकर खरीदारों को इस गाड़ी पर लगभग  1.96 लाख रूपये तक का फायदा मिल रहा है
जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद कीमतों में यह गिरावट स्कॉर्पियो को मिड-रेंज SUV सेगमेंट में और भी आकर्षक बना रही है।
नए प्राइस अपडेट के बाद Mahindra Scorpio Classic अब पहले से काफी किफायती हो गई है , इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत  12.38 लाख  रूपये रह गई है
ग्राहकों को साथ ही 95,000 तक के एडिशनल ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे SUV की कुल कीमत लगभग 2 लाख तक घट गई है
Scorpio Classic अपने धांसू और दमदार लुक्स के लिए जानी जाती है, जीएसटी कटौती के बाद अब इसकी वैल्यू फॉर मनी और भी बढ़ गई है
Mahindra Scorpio Classic सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मेंस देने वाली SUV है
हाईवे ड्राइविंग से लेकर ऑफ-रोड कंडीशंस तक यह SUV बेहतरीन परफॉर्म करती है।
SUV की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह इसका सेफ्टी पैकेज भी है साथ ही कंपनी ने Scorpio Classic में ज़रूरी सेफ्टी फीचर्स दिए है
More Stories