भारत में शुरू हुई महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, सिर्फ 999 ग्राहक ही इसे खरीद पाएंगे
महिंद्रा ने अपने सबसे खास और लिमिटेड एडिशन BE 6 बैटमैन एडिशन लॉन्च कर दिया है
इस लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी 25 सितंबर से शुरू हुई है और इसे केवल 999 ग्राहक ही भारत में खरीद पाएंगे
इस एडिशन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 27.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट से 89,000 रुपए ज्यादा है
BE 6 बैटमैन एडिशन महिंद्रा की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में एक प्रीमियम और कलेक्टर-फ्रेंडली मॉडल के रूप में सामने आया है
इसका कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश और Alchemy Gold पेंटेड सस्पेंशन इसे भीड़ में अलग पहचान देते हैं
बैटमैन डेकल्स और रियर पर लगी “BE 6 × The Dark Knight” बैजिंग इसे एक यूनिक और शानदार लुक देती है
BE 6 बैटमैन एडिशन के इंटीरियर्स में प्रीमियम और कस्टमाइज्ड टच है और इसमें चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, Suede लेदर अपहोल्स्ट्री गोल्ड सेपिया स्टिचिंग दिया है
BE 6 बैटमैन एडिशन में 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 683 Km तक की रेंज देती है
डैशबोर्ड पर पिनस्ट्राइप ग्राफिक, बैटमैन वेलकम एनिमेशन और बैट साइन वाली सीट्स इसे कलेक्टर के लिए परफेक्ट बनाती हैं