लेक्सस इंडिया की कारें हुई 20.80 लाख रुपये तक सस्ती, देखें पूरी डिटेल्स
भारत सरकार ने हाल ही में GST 2.0 के तहत बड़ा सुधार किया है जिसके चलते लग्जरी और अन्य कारों की कीमतें काफी हद तक घट गई हैं
खासकर लेक्सस इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है
GST 2.0 सुधार लागू होते ही लेक्सस इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है
कंपनी ने घोषणा की है कि ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी और छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST लागू होगी
नियम यह निर्धारित करते हैं कि यदि इंजन की क्षमता 1200cc या लंबाई 4 मीटर से कम हो तो यह टैक्स लागू होगा
इस श्रेणी में वे सभी कारें आती हैं जिनमें इंजन क्षमता 1200cc से अधिक हो या ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से ज्यादा हो इसमें SUV, MUV, MPV, XUV, और UV शामिल हैं
फेस्टिव सीजन के दौरान नए GST स्लैब की वजह से लग्जरी कार खरीदने का सपना और भी साकार होता दिख रहा है
छोटी और कम ईंधन खर्च वाली कारें अब सस्ती होने से ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बन गई हैं
खासकर LM 350h और LX 500d मॉडल पर मिली भारी छूट से यह संभव हो पाया है