KTM ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इन बाइक की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

KTM ने अपनी दो लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स 390 Adventure और 390 Adventure X की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है
कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतों में 20,000 रुपये से 27,000 रुपये बढ़ाएं है जो ग्राहकों की जेब पर सीधे असर होगा
350cc से ऊपर की बाइकों पर GST 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया इसकी के चलते KTM की ADV रेंज पर पड़ा और कंपनी को कीमतें संशोधित करनी पड़ीं
पिछले महीनों में KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 की कीमतें लगभग बराबर होने लगी थीं
इन बाइक्स का मुकाबला Himalayan 450 और Yezdi Adventure जैसे बाइक्स से होता है
नए टैक्स लागू होने के बाद KTM 390 Adventure रेंज की कीमतें अब काफी ऊपर चली गई हैं जिससे दोनों मॉडलों का अंतर भी बढ़ गया है
वही 390 Duke, RC 390 और जल्द आने वाली 390 Enduro की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है
लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि GST 2.0 का असर जल्द ही इन पर भी दिख सकता है
KTM की परफॉर्मेंस, टॉर्क, फीचर्स और राइडिंग कैरेक्टर के चलते कई राइडर्स अभी भी Adventure मॉडलों को ही पसंद करेंगे
इन बाइक्स की कीमतों के बदलाव को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories