कोमाकी इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की नई क्रूजर कोमाकी MX16 प्रो बाइक, देखें पूरी डिटेल्स

हाल ही में Komaki ने अपनी नई क्रूज़र बाइक MX16 Pro को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम, लखनऊ) रखी है
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक क्रूज़र 200 KM चलाने पर सिर्फ 15–20 रुपये की बिजली खर्च करती है
इसमें दी गई फुल मेटल बॉडी बाइक को ज्यादा मजबूत और इम्पैक्ट-रेज़िस्टेंट बनाती है
MX16 Pro में 5 kW BLDC हब मोटर दिया गया है, जो हाईवे और सिटी दोनों में दमदार परफॉर्मेंस देता है
इलेक्ट्रिक होने के बावजूद इस क्रूज़र की टॉप स्पीड 80 km/h है इसकी रोजमर्रा की राइड हो या लंबी दूरी, बाइक संतुलित स्पीड प्रदान करती है
4.5 kWh का बैटरी पैक बैक-टू-बैक लंबी दूरी तय करने में मदद करता है और कंपनी दावा करती है कि यह 160 से 220 KM की रेंज मिल सकती है
बाइक में Triple Disc Brakes मिलते हैं, जो क्रूज़र कैटेगरी में काफी एडवांस फीचर माना जाता है
MX16 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट , रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते है
More Stories