किआ ने लॉन्च किया Kia Carens का CNG वर्जन, देखें पूरी जानकारी
Kia India ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार Kia Carens को अब CNG वर्जन में लॉन्च कर दिया है
किआ कैरेंस CNG की एक्स-शोरूम कीमत 11.77 लाख रुपये रखी गई है और ये CNG वेरिएंट केवल Premium (O) मॉडल में उपलब्ध है
वही इसका पेट्रोल वर्जन 10.99 लाख में आता है। यानी सिर्फ 77,900 रुपये में आप पेट्रोल से CNG अपग्रेड कर सकते हैं
किआ ने इसके लिए Lovato कंपनी की CNG किट का उपयोग किया है, जिसे भारत सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है
किआ ने भरोसे को बरकरार रखते हुए इस किट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी है
कैरेंस CNG में वही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो पेट्रोल वर्जन में दिया गया है
यह कार केवल 7-सीटर लेआउट में आती है यानी की बड़ी फैमिली या लॉन्ग रोड ट्रिप पसंद करने वालों के लिए यह एक सुविधाजनक और स्पेशियस विकल्प है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 5 टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई फीचर्स से लैस है