किआ ने लॉन्च किया इस दमदार SUV का नया वर्जन, फीचर भी दिया भर भर के

किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV, सेल्टोस, में नया HTK (EX) ट्रिम पेश किया है
कंपनी का मकसद है ग्राहकों को अफॉर्डेबल कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देना और SUV रेंज को और मजबूत बनाना
पेट्रोल HTK (EX) की एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रूपये और डीजल के लिए 10.63 लाख रूपये तय की गई है
अब सेल्टोस लाइन-अप में कुल 7 ट्रिम्स उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारों को पावरट्रेन और बजट के हिसाब से ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे
HTK (EX) ट्रिम में LED DRLs, LED हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स के साथ 16-इंच R16 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं
इसके इंटीरियर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फोल्डेबल ORVMs और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं
HTK (EX) के नए फीचर्स रोज़मर्रा की ड्राइविंग को आसान बनाते हैं, इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम SUV में प्रीमियम फीलिंग जोड़ते हैं
HTK (EX) में 20+ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट शामिल हैं
किआ सेल्टोस K1 प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे पहले ही 5-स्टार भारत NCAP सुरक्षा रेटिंग मिल चुकी है
किआ का कहना है कि HTK (EX) ट्रिम कस्टमर फीडबैक और बदलती जरूरतों से इन्सपायर्ड है
HTK (EX) ट्रिम सेल्टोस को प्रीमियम लुक, बेहतर कम्फर्ट और मजबूत सुरक्षा के साथ वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बनाता है
More Stories