लॉन्च हुआ किआ कैरेंस क्लैविस का EV HTX E वेरिएंट, देखें फीचर्स

किआ इंडिया ने  कैरेंस क्लैविस EV में नया HTX E ट्रिम पेश किया है और इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए रखी है
यह ट्रिम मौजूदा HTK+ और HTX वेरिएंट्स के बीच रखा गया है ये कई हाई-एंड मॉडल वाले कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 17.99 लाख रुपये से होती है और 24.49 लाख रुपये है
HTX E ट्रिम का केबिन बेहद प्रीमियम फील देता है इसमें डुअल-टोन बेज और नेवी ब्लू इंटीरियर थीम मिलती है, जो देखने में काफी एलीगेंट लगती है
इस नए ट्रिम में अब पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है, जो कार के इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाती है
HTX E ट्रिम में वॉइस-ऑपरेटेड ऑटो विंडो कंट्रोल, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, LED इंटीरियर लाइट्स और ऑटो एंटी-ग्लेयर IRVM जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं
HTX ट्रिम में ADAS सूट मिलता है, वहीं HTX E ट्रिम में यह फीचर नहीं दिया गया है इसके अलावा सभी सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स दिए है
कंपनी ने HTX E ट्रिम को दो बैटरी विकल्प दिया है जो 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी है वही इसकी रेंज 404 किमी और 490 किमी की ARAI रेंज मिलती है
किआ क्लैविस EV का बाजार में मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन से मुकाबला होता है
More Stories