ग्राहकों को कावासाकी निंजा 300 को खरीदना हुआ और भी आसान हो गया है
GST 2.0 टैक्स रिफॉर्म लागू होने के बाद इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत में सीधा कटौती की गई है
पहले जो बाइक 3.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती थी, अब वही आपको सिर्फ 3.17 लाख रुपये में मिल रही है
यानी की ग्राहकों को GST 2.0 के बाद में करीब 26,000 की भारी बचत हो रही है
Kawasaki  ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नही किया है और इसमें 296cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है
Kawasaki Ninja 300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा विंडस्क्रीन, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ज्यादा ग्रिप देने वाले टायर्स के साथ आती है
कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर में पेश किया है जो Lime Green, Candy Lime Green और Metallic Moondust Grey है
इस बाइक का मुकाबला बाजार में KTM RC 390 के साथ होता है और इसमें सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है
इस बाइक के ऑफर और कीमत की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories