कावासाकी ने लॉन्च किया Z650 S 2026, देखें फीचर्स और कीमत

कावासाकी ने अपनी नई कावासाकी Z650 S 2026 को पेश किया है कंपनी इस Z सीरीज में इस नए मॉडल को शामिल कर शानदार बना दिया है
2026 Kawasaki Z650 S में कंपनी ने Z900 से इंस्पायर्ड तीन-लैंप वाली LED हेडलाइट दी है, जिससे इसका फ्रंट ज्यादा शार्प और बोल्ड दिखता है
Z650 S को लगभग पूरी तरह से नए बॉडीवर्क के साथ डिजाइन किया गया है इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल और हेडलैम्प यूनिट में किए गए अपडेट्स
इस बाइक में 30mm वाइडर हैंडलबार दिया गया है, जो राइडिंग पोजिशन को और रिलैक्स्ड बनाता है
नए फुटपेग और हैंडलबार पोजिशन की वजह से बाइक का राइडिंग ट्रायंगल पूरी तरह बदला गया है
इसमें राइडर सीट अब स्टैंडर्ड मॉडल से 15mm ऊंची है, जबकि पिलियन सीट को 20mm चौड़ा और 10mm ज्यादा कुशन दिया गया है
Z650 S में दो 300mm फ्रंट डिस्क और एक 220mm रियर डिस्क दी गई है, जो अब नई Continental ABS यूनिट से लैस है
इस बाइक में 4.3-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए Kawasaki Rideology ऐप से कनेक्ट होता है
कावासाकी ने इसमें पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है, जो स्मूद और बैलेंस्ड राइडिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है
यूके मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत £7,199 (करीब 8.42 लाख रुपये) रखी गई है वही ये  तीन नए कलर ऑप्शंस में आती है
More Stories