कावासाकी ने लॉन्च की नई Versys 1100 MY26, देखें कीमत और हाई-टेक फीचर्स
कावासाकी ने अपनी Versys 1000 को रिप्लेस करते नई Versys 1100 MY26 को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस बाइक को 13.79 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
नई Versys 1100 MY26 को ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है वही इसमें ग्रीन लेटरिंग और स्मूद ग्राफिक्स दिए है
इसमें 1,099cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है जो 135 PS पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है
इसमें 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आपको बार-बार पेट्रोल पंप नहीं ढूंढना पड़ेगा
इसमें तीन मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो फिसलन भरी सड़कों पर बेहतरीन ग्रिप बनाए रखता है
इसमें Inertial Measurement Unit की मदद से बाइक कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग और राइड मोड्स को स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करती है
Ergo-Fit सिस्टम के तहत एडजस्टेबल हैंडलबार, फुटपेग और सीट दिए गए हैं, जिससे हर हाइट और राइडिंग स्टाइल सेट कर सकते है
Versys 1100 में कई एडवांस्ड टेक्निकल फीचर्स दिए है जो Assist & Slipper Clutch, Electronic Throttle Valve, Kawasaki Cornering Management Function, Kawasaki Intelligent Anti-Lock Brake System जैसे फीचर्स के साथ आती है