लॉन्च हुआ जीप कंपास का ट्रैक एडिशन, देखें शानदार फीचर्स

Jeep ने Compass Track Edition लॉन्च किया है, जो इसके फ्लैगशिप मॉडल Compass का एक लिमिटेड एडिशन वर्जन है
इसके फ्रंट लुक अपने सिग्नेचर पियानो ब्लैक एक्सेंट ग्रिल, हुड डेकल्स और एक्सक्लूसिव Track Edition बैजिंग के साथ आती है
इस SUV में 18-इंच के डायमंड-कट टेक ग्रे एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे सड़क पर स्पोर्टी और दमदार प्रेज़ेंस देते हैं
कंपनी ने इसमें Tupelo लेदरेट सीटें, Dark Espresso Smoke Chrome Finish, और Spruce Beige Contrast Stitching का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है
स्टीयरिंग व्हील को Cortina लेदर से रैप किया गया है और इसमें पियानो ब्लैक इन्सर्ट्स हैं, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी प्रीमियम हो जाता है
कम्पास ट्रैक एडिशन में कंपनी ने वही भरोसेमंद 2.0-लीटर MultiJet II टर्बो डीजल इंजन दिया है
यह SUV 2WD और 4WD दोनों ड्राइव ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसकी खास बात यह है कि 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स अपने सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है
इसमें सेफ्टी के लिए 50 से अधिक स्टैंडर्ड और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए है जिसमे ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट , एयरबैग्स, TPMS, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर के साथ आती है
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 26.78 लाख रुपये से होती है
More Stories