iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 20,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट, देखें

Apple iPhone 16 Pro पर इस वक्त मिल रहा है 19,910 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश की है जिसमें iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max जैसे मॉडल शामिल हैं
इसी बीच पिछले जनरेशन का iPhone 16 Pro अब भारी छूट के साथ बाजार में धूम मचा रहा है
iPhone 16 Pro की असली कीमत 1,19,900 रुपये थी, लेकिन अब यह सिर्फ 99,990 रूपये में उपलब्ध है
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह ऑफर न Amazon पर है, न Flipkart पर, बल्कि Big Basket पर दिया जा रहा है
Big Basket की सबसे खास बात यह है कि कुछ लोकेशन पर यह iPhone 16 Pro की डिलीवरी सिर्फ 20 मिनट में कर रहा है
इस डील के साथ आपको चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर बैंक डिस्काउंट और पुराने फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है
iPhone 16 Pro को पावर देता है इसमें Apple का सुपर-फास्ट A18 Pro चिप, जिसमें 6-कोर CPU (2 परफॉर्मेंस + 4 एफिशियंसी कोर), 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल है
इस फोन में है शानदार 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
iPhone 16 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 5x ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस के साथ आता है
More Stories