हुंडई की इस पर मिल रहा है 7 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट!, देखें
हुंडई मोटर इंडिया अपनी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक SUV Hyundai Ioniq 5 का स्टॉक खत्म करने में जुटी है
पिछले 6 महीनों में इसे देशभर में सिर्फ 84 ग्राहकों ने खरीदा है जिसके चलते कंपनी इस लग्जरी EV पर 7 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है
हुंडई आयोनिक 5 की अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच सिर्फ 84 यूनिट्स बिकीं यह कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार रही
कई डीलर्स इसका स्टॉक खत्म करने के लिए 7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं ये एक्सचेंज बोनस, कैश बेनिफिट्स और कॉर्पोरेट ऑफर्स के रूप में दिया जा रहा है
कार की एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है डिस्काउंट के बाद यह कीमत घटकर करीब 39 लाख रुपये तक पहुंच सकती है
कार में दो 12.3-इंच डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, और डिजिटल इंटरफेस मिलता है जो इसे बेहद फ्यूचरिस्टिक लुक देता है
इसमें सेफ्टी के लिए Hyundai Ioniq 5 में Level 2 ADAS दिया गया है जिसमें 21 सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं
कंपनी ने इसके इंटीरियर में eco-friendly मटेरियल का इस्तेमाल किया है सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील पर पिक्सल पैटर्न और बायो-पेंटेड फिनिश दिया गया है
Ioniq 5 में 72.6kWh बैटरी पैक मिलता है जो 631 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है