हुंडई ने लॉन्च की टैक्सी प्राइम HB हैचबैक और प्राइम SD सेडान कार, देखें डिटेल्स

हुंडई ने भारत में कमर्शियल यूज़ को ध्यान में रखते हुए दो नई टैक्सी कारें लॉन्च की हैं – Prime HB हैचबैक और Prime SD सेडान
दोनों मॉडल खास तौर पर उन लोगों के लिए लाए गए हैं जो टैक्सी बिज़नेस से कमाई करना चाहते हैं
Prime HB असल में Grand i10 Nios का टैक्सी वर्जन है, जबकि Prime SD को Hyundai Aura के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
कंपनी ने Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये और Prime SD की कीमत 6.90 लाख रुपये बताई है
हुंडई ने खास EMI प्लान भी पेश किया है, मात्र 31,950 रुपये का डाउन पेमेंट देकर आप कार घर ला सकते हैं
इसके बाद हर महीने करीब 11,870 रुपये की EMI चुकानी होगी
लॉन्च के बाद सामने आए ब्रोशर में Prime HB की कीमत 6.40 लाख रुपये लिखी मिली
हुंडई ने साफ कर दिया है कि Prime HB की कीमत राज्य और शहर के हिसाब से तय की गई है
यही कारण है कि एक ही मॉडल की अलग-अलग एक्स-शोरूम कीमतें देखने को मिल रही हैं
नई दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये रखी गई है
भारत के अधिकतर शहरों और राज्यों में Prime HB की कीमत 6.40 लाख रुपये है
इंफाल (मणिपुर) में Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 6,42,500 रुपये है, जबकि मोइरांग में वही कार 6.40 लाख रुपये में मिल रही है
लगभग पूरे देश में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है, जिससे बजट प्लान करना आसान हो जाता है
More Stories