हुंडई क्रेटा की कीमतों में 70,000 की भारी कटौती – हर वैरिएंट की नई कीमतें व दमदार फीचर्स देखें
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) अब ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो गई है।
हाल ही में लागू हुए GST रिफॉर्म्स के बाद इस पॉपुलर SUV की कीमतों में लगभग 70,000 रूपये तक की कमी की गई है
Hyundai Creta की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं
कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में क्रेटा कार उपलब्ध कराई गयी है
क्रेटा सिर्फ कीमत में ही नहीं बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त पैकेज है, कंपनी ने इसे टेक्नोलॉजी और लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाकर पेश किया है
सेफ्टी के मामले में भी हुंडई क्रेटा किसी से पीछे नहीं है, कंपनी ने इसमें 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाते हैं
क्रेटा तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शंस में आती है, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत और ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से चुनाव कर सकें
इनके साथ ही मैनुअल, IVT, iMT और DCT गियरबॉक्स ऑप्शंस भी दिए गए हैं, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी स्मूद बनता है
इसके N-Line एडिशन खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो SUV में स्पोर्टी टच चाहते है
इसमें टर्बो इंजन, सिग्नेचर रेड एक्सेंट्स और स्पोर्टी इंटीरियर मिलता है। यह न सिर्फ पावरफुल है बल्कि यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है