Kawasaki बाइक्स की कीमतों में भारी बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

GST 2.0 नियमों के तहत अब 350cc से ऊपर वाली मोटरसाइकिल्स पर 40% जीएसटी लागू होगा
इस सेगमेंट पर कोई अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा, लेकिन इसका सीधा असर Kawasaki की पूरी रेंज पर पड़ा है
Ninja, Z और KLX जैसी मशहूर सीरीज अब पहले से काफी महंगी हो गई हैं
ऑफ-रोड और एडवेंचर के शौकीनों के लिए Kawasaki की KLX सीरीज बेहद पॉपुलर है
इसमें KLX 450 और KLX 450R की कीमत 9.92 लाख (एक्स-शोरूम) और 9.61 लाख (एक्स-शोरूम) है
वही 451cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन वाली Kawasaki Eliminator भी महंगी हो गई है इसकी 6.16 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई
Kawasaki Ninja सीरीज भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम लाइनअप में से एक है
कावासाकी की Z सीरीज हमेशा से स्ट्रीटफाइटर और हाई-परफॉर्मेंस बाइक राइडर्स की फेवरेट रही है
इन बाइक्स की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories