नए अंदाज में पेश हुई Honda Rebel 500, देखें क्या हुए बदलाव

Honda ने अपनी पॉपुलर मिडिलवेट क्रूजर Rebel 500 को 2026 मॉडल ईयर में एक नया तड़का दिया है
2026 Honda Rebel 500 को अब पहले से ज्यादा फ्रेश लुक देने के लिए नए कलर ऑप्शन्स मिले हैं जिसमे पर्ल ब्लैक, पर्ल स्मोकी ग्रे और पर्ल ब्लू है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी 2026 से Rebel 500 की बिक्री शुरू होगी
यह फिलहाल जापान, यूरोप और कुछ अमेरिकी बाजारों में पहले लॉन्च की जाएगी
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत $6,799 (लगभग ₹5.98 लाख) से होती है
Honda जल्द ही इसे CBU (Completely Built Unit) रूट से भारत में भी लाने की योजना बना रही है
इसे होंडा की प्रीमियम BigWing Topline डीलरशिप्स (गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु) से बेचा जाएगा
इस बाइक में वही 471cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 45.5bhp की पावर और 43.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है
Rebel 500 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल LED लाइटिंग, स्लिपर क्लच और एडवांस ABS सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं
More Stories