होंडा ने पेश की नई Rebel 300 E-Clutch के साथ, जानिए इसकी खासियत और कीमत

कंपनी ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर Honda Rebel 300 को एक नए तकनीकी अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है
इसका 2026 मॉडल E-Clutch (इलेक्ट्रॉनिक क्लच) तकनीक से लैस है, जो राइडिंग का अनुभव पूरी तरह बदलने का वादा करती है
अब राइडर को हैंडलबार पर क्लच लीवर दबाने की जरूरत नहीं है E-Clutch सिस्टम खुद ही क्लच इंगेज और डिसएंगेज करता है
यह वही E-Clutch तकनीक है जो पहले CB650R और CBR650R में दी गई थी अब इसे छोटे इंजन वाली बाइक Rebel 300 में जोड़ा गया है
इसमें 286cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो करीब 24bhp पावर और 23.86Nm टॉर्क जनरेट करता है
इसमें सेफ्टी के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतरीन ब्रेकिंग कंट्रोल और सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं
2026 Rebel 300 अब दो नए कलर ऑप्शन में आएगी, जो बाइक को फ्रेश और मॉडर्न लुक देते हैं
इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग, एक LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और साफ-सुथरा लेआउट दिया गया है
अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5,349 डॉलर (लगभग ₹4.70 लाख) रखी गई है। भारत में इसे बाद में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है
More Stories