शुरू हुई होंडा CBR1000RR-R Fireblade SP की डिलीवरी, कीमत होश उड़ा देगी
होंडा ने अपनी फ्लैगशिप सुपरबाइक Honda CBR1000RR-R Fireblade SP की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है
कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 28.99 लाख रुपये रुपये रखी गई है
इसे कंपनी अपने BigWing Topline डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेच रही है
दिल्ली, इंदौर और कोच्चि जैसे शहरों में इसके पहले कस्टमर डिलीवरी इवेंट्स आयोजित हुए, जहां इस बाइक को खास अंदाज में सौंपा गया
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 999cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-4 इंजन दिया गया है
इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स मिलते हैं
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Honda Selectable Torque Control, व्हीली कंट्रोल और मल्टीपल पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ट्रिपल ABS, Öhlins इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए है
इस सुपरबाइक को खास बनाने वाली सबसे बड़ी बात है इसकी परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है