Honda CB300R की कीमत में 21,000 रूपये  की कटौती – अब KTM, Triumph और TVS के लिए बनी बड़ी चुनौती

होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक Honda CB300R की कीमत में पूरे 21,000 रुपए की कटौती कर दी है
इसकी शुरुआती कीमत पहले 2.40 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
Honda ने पहले घोषणा की थी कि वह 350cc से कम इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर्स पर GST का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी
शुरुआत में CB300R इसमें शामिल नहीं थी, लेकिन अब इसे भी उस लिस्ट में जोड़ दिया गया है
Honda CB300R  की पुरानी  कीमत 2.40 लाख थी जो अब 2.19 लाख रूपये हो गयी है
नई कीमत के बाद Honda CB300R अपने कॉम्पटीशन में एक बेहतर वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बन गई है
नई कीमत का फायदा तभी मायने रखता है जब बाइक दमदार परफॉर्मेंस दे, CB300R इसी वजह से युवाओं के बीच पहले से लोकप्रिय है
इस मोटरसाइकिल का इंजन 31 hp की ताकत और 27.5 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
Honda CB300R की पहचान उसका मॉडर्न-रेट्रो लुक और प्रीमियम क्वालिटी फिट-फिनिश है।
इस बाइक का डिज़ाइन ऐसा है कि हर एंगल से यह पावरफुल और एग्रेसिव लुक देती है।
More Stories