नये कलर में पेश हुई होंडा अमेज, मिलेंगी ये तगड़ी खासियते
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज को और भी आकर्षक बना दिया है
कंपनी ने इसमें नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन दिया है जो यंग कस्टमर्स के बीच डिमांड तेजी से बढ़ रही है
नई क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह कार को शानदार प्रीमियम लुक देता है
यह रंग खासतौर पर उन ग्राहकों को टार्गेट करता है जो अपनी सेडान को भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं
कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड मैनुअल / CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है
वही कंपनी के दावे के अनुसार इसका माइलेज मैनुअल में 18.65 kmpl और CVT में 19.46 kmpl माइलेज देती है
इस कार में 7 आकर्षक कलर विकल्प भी दिया है जो क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, लूनर सिल्वर, मीटियोरॉइड ग्रे, प्लेटिनम व्हाइट, गोल्डन ब्राउन, रेडिएंट रेड और ऑब्सिडियन ब्लू है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल-2 ADAS के साथ में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,लेन कीपिंग असिस्ट, मल्टी-एयरबैग्स, ABS with EBD जैसे कई फीचर्स शामिल है
होंडा अमेज को तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है जो V, VX और ZX है