आ गई हीरो की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल! बुकिंग शुरू, देखें

हीरो ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Vida VX2 को यूरोपियन मार्केट में पेश कर दिया है
मिलान में चल रहे EICMA 2025 ऑटो शो में Vida ब्रांड ने कई EV कॉन्सेप्ट्स पेश किए, जिनमें VX2 ने सबका ध्यान खींच लिया
कंपनी ने बताया कि इस मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है
Vida VX2 की बुकिंग यूरोप में लाइव है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है
भारत में इसके लॉन्च को लेकर भी कंपनी से संकेत मिले हैं कि यह 2026 की शुरुआत तक आ सकती है
Vida ने Ubex कॉन्सेप्ट भी पेश किया, जो “Urban Exploration” पर आधारित है
यह बाइक खासतौर पर सिटी राइडिंग और कंफर्ट के लिए डिजाइन की गई है। इसका सुपरमोटो-स्टाइल लुक इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है
Vida ने अपनी VXZ मोटरसाइकिल को Zero Motorcycles के साथ मिलकर डेवलप किया है
Vida ने Dirt.E K3 भी पेश की, जो 4 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाई गई एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है
More Stories