सिर्फ 1.04 लाख रुपये में हीरो ने लॉन्च किया एक्स्ट्रीम 125R, देखें

हीरो ने अपनी मशहूर बाइक Hero Xtreme 125R को अब नए अवतार में लॉन्च किया है
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
हीरो ने Xtreme 125R में अब इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी (Ride-by-Wire) टेक्नोलॉजी दी है
इसका फायदा यह है कि बाइक का थ्रॉटल रिस्पॉन्स अब बेहद स्मूद और सटीक हो गया है
इस बाइक में तीन राइड मोड्स दिए है जो Eco Mode, Road Mode और Power Mode है
पहले इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें डुअल-चैनल ABS जोड़ा है
हीरो ने एक्स्ट्रीम 125R में क्रूज कंट्रोल फीचर भी शामिल किया है अब लंबी दूरी की राइड पर थ्रॉटल पकड़े रखने की जरूरत नहीं
इसके नया डुअल-ABS वैरिएंट तीन जबरदस्त कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है Black Pearl Red, Black Matshadow Grey और  Black Leaf Green है
इसमें वही 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm टॉर्क देता है
ये सिर्फ 0 से 60 km/h की स्पीड ये सिर्फ 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है और कंपनी के अनुसार 66 km/l तक का माइलेज दे सकती है
More Stories