हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 110, कीमत सिर्फ 72,000 रुपये

Hero MotoCorp ने अपना नया Hero Destini 110 लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसे फैमिली और फर्स्ट-टाइम स्कूटर खरीदने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया है
हीरो ने इसे ‘Hero Ka Scooter – Scooter Ka Hero’ टैगलाइन दी है, जो इस बात को साबित करती है
Hero Destini 110 में 110cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है इसमें कंपनी की i3s टेक्नोलॉजी भी शामिल है
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 56.2 kmpl का माइलेज देता है इसमें वन-वे क्लच सिस्टम दिया गया है
हीरो डेस्टिनी 110 को फैमिली स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया गया है और इसकी सीट लंबाई 785mm है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है
Hero Destini 110 का डिजाइन नियो-रेट्रो स्टाइल पर आधारित है, जो इसे क्लासी और मॉडर्न लुक देता है
Hero ने डेस्टिनी 110 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जो VX Cast Drum और ZX Cast Disc है
Hero Destini 110 को पांच कलर विकल्प दिया है जो Eternal White, Matt Steel Grey, Nexus Blue, Aqua Grey और Groovy Red है
More Stories