डुकाटी ने भारत में लॉन्च की ये दमदार 1158cc की ये पावरफुल बाइक, देखें

पावर, लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर Ducati ने भारत में XDiavel V4 को उतार दिया है
यह बाइक उन राइडर्स के लिए बनी है, जो आरामदायक क्रूजर के साथ सुपरबाइक वाला जोश भी चाहते हैं
इस पावरफुल मशीन में 1,158cc का V4 Granturismo इंजन दिया गया है, जो करीब 166 bhp की ताकत और 126 Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है
इसके XDiavel V4 दिखने में पूरी तरह लो-स्लंग क्रूजर है, लेकिन जैसे ही एक्सेलरेटर घुमाते हैं, यह Ducati की रेसिंग DNA का एहसास करा देती है
भारत में Ducati XDiavel V4 की कीमत Burning Red – 30.89 लाख रूपये और Black Lava – 31.20 लाख रूपये   (एक्स-शोरूम) है
XDiavel V4 को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ क्रूजर जैसी सुकून भरी राइड चाहते हैं
इस बाइक में कई राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज दिया गया है, जिससे पावर हमेशा कंट्रोल में रहती है
XDiavel V4 में 6.9-इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिलता है, जो Panigale V4 और Streetfighter V4 जैसी फ्लैगशिप बाइक्स में भी दिया जाता है
Ducati इस बाइक के साथ कई ऑफिशियल एक्सेसरीज़ दे रही है,चाहें तो फुटपेग्स, सीट या राइडिंग पोजिशन को अपने स्टाइल के हिसाब से बदला जा सकता है
More Stories