नए अंदाज में पेश हुई कावासाकी Ninja 1100SX, देखें क्या है कीमत और बदलाव

कावासाकी इंडिया ने 2026 मॉडल ईयर की शुरुआत करते हुए अपनी पॉपुलर स्पोर्ट-टूरर बाइक Ninja 1100SX को भारतीय बाजार में उतार दिया है
कंपनी ने इस 2026 Kawasaki Ninja 1100SX की एक्स-शोरूम कीमत 14.42 लाख रुपये ही रखी गई है
इस बार बाइक को एक नए ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है ये शेड पहले मिलने वाले ब्लैक-ग्रीन कॉम्बिनेशन की जगह लेता है
Ninja 1100SX में 1,099cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 136bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है
इस बाइक का इंजन हाई-रेविंग से ज्यादा आरामदायक और कंट्रोल्ड परफॉर्मेंस पर फोकस करता है, जिससे लंबी हाईवे राइड्स थकान रहित बनती हैं
2026 Ninja 1100SX अब E20 फ्यूल स्टैंडर्ड को सपोर्ट करती है, यानी यह मौजूदा और आने वाले एमिशन नियमों के हिसाब से पूरी तरह तैयार है
इस बाइक में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आगे-पीछे पूरी तरह एडजस्टेबल Showa सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब सड़कों और हाईवे दोनों पर संतुलन बनाए रखता है
ब्रेकिंग के लिए इसमें Tokico कैलिपर्स और स्टैंडर्ड ड्यूल-चैनल ABS मिलता है, जो तेज रफ्तार पर भी भरोसेमंद कंट्रोल देता है
कंपनी ने इसमें चार राइडिंग मोड्स दिए है जो Rain, Road, Sport और Rider है
इस बाइक में 4.3-इंच TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए Kawasaki Rideology ऐप, 6-एक्सिस IMU, कॉर्नरिंग ABS, एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर मिलते है
कावासाकी ने साफ किया है कि 2026 Ninja 1100SX, MY25 मॉडल के साथ-साथ शोरूम में उपलब्ध रहेगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे
More Stories