देश की टॉप 3 सेडान कारें जो GST 2.0 के बाद इतनी हुई सस्ती, देखें

22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 ने सेडान सेगमेंट की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है
पहले पैसेंजर व्हीकल्स पर 28% टैक्स और सेस लगता था, अब सिर्फ 18% GST लागू होने से कीमतों में सीधी गिरावट आई है
इस फेस्टिव सीजन में मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी टॉप सेडान की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
सबसे पहले बात करें मारुति डिजायर की तो इसकी नई कीमत 6,25,600 रुपये से शुरू होती है इसकी कीमत में 87,700 तक की कमी आई है
इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार को 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है और ये पेट्रोल और CNG दोनों इंजन विकल्प में आती है
इसके बाद नाम आता है हुंडई ऑरा का GST 2.0 के बाद से इसकी नई कीमत 7,74,760 रुपये से इसकी शुरुआत होती है इस कार में 76,316 तक की कमी आई है
इस कार में प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई माइलेज और CNG विकल्प दिया है
इसके बाद नाम आता है होंडा अमेज का ये GST 2.0 के बाद 95,500 रुपये तक सस्ती हुई है
इन कारों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories