देखें Ampere Magnus Grand के दमदार फीचर और कीमत

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इसे भारत में मिड-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पेश किया है
कंपनी ने Ampere का मैगनस नियो को अपडेट करके पेश किया है और इसकी कीमत 89,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है
Magnus Grand का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका Lithium Ferro Phosphate (LFP) बैटरी पैक जो लम्बी दुरी तक चल सकती है
कंपनी इस पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी देती है, जिससे बैटरी लाइफ की चिंता ख़त्म हो गई है
इसकी रेंज की बात करें तो इसमें 80-95 km की रेंज मिल सकती है और 2.3 kWh LFP बैटरी पैक दिया है
Magnus Grand में दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिया है जो Matcha Green और Ocean Blue है
Ampere Magnus Grand के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, एडवांस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, डुअल फ्रेम चेसिस, स्पेशस बूट स्पेस जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा है
इस स्कूटर का बाजार में Ola, TVS, और Ather जैसी कम्पनियों के स्कूटर को टक्कर देता है
More Stories