Ola स्कूटर और बाइक खरीदें सिर्फ 49,999 रुपये में, देखें पूरी जानकरी

फेस्टिव सीजन से पहले Ola Electric ने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है
कंपनी ने "Ola Celebrates India" कैंपेन के तहत खास मुहूर्त महोत्सव ऑफर्स लॉन्च किए हैं
यह ऑफर सिर्फ 9 दिनों के लिए है और इसमें हर दिन लिमिटेड यूनिट्स ही बेची जाएंगी
कंपनी ने साफ किया है कि यह सिर्फ डिस्काउंट ऑफर नहीं है बल्कि उनका मकसद है कि हर भारतीय घर तक वर्ल्ड-क्लास EV पहुंचे
इस ऑफर में बिक्री का तरीका है पहले आओ पहले पाओ होगा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर रोज़ मुहूर्त टाइम-स्लॉट दिया जायेगा
इस ऑफर में Ola S1 X और Ola Roadster X को सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकते है और Ola S1 Pro+ और Ola Roadster X+ की कीमत 99,999 होगी
Ola Electric का मानना है कि यह पहल भारतीय संस्कृति और आधुनिकता को जोड़ते हुए एक नया संदेश देती है
कंपनी ने स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में भी एंट्री ली है और Ola S1 Pro Sport लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹1,49,999 रखी गई है
कंपनी ने स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में भी एंट्री ली है और Ola S1 Pro Sport लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹1,49,999 रखी गई है
More Stories