BSA Gold Star 650: मौका न गंवाएं! 650cc बाइक पर प्री-GST रेट में धमाकेदार ऑफर

BSA Motorcycles ने अपनी रेट्रो-स्टाइल फ्लैगशिप बाइक BSA Gold Star 650 पर धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है
कंपनी शुरुआती 500 खरीदारों को यह बाइक प्री-GST 2.0 प्राइस पर ऑफर कर रही है।
भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद 350cc से ऊपर की बाइक्स पर टैक्स 28% से बढ़कर 40% हो गया है
BSA Gold Star 650 के शुरुआती खरीदारों को Goldie Kit बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है
इसमें टॉल टूरिंग विंडस्क्रीन , पिलियन बैकरेस्ट और मेटल एग्जॉस्ट शील्ड जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है
इस बाइक की  एक्सेसरीज़ न सिर्फ बाइक की स्टाइल को बढ़ाती हैं बल्कि लंबे सफर में कम्फर्ट और प्रोटेक्शन भी देती है
इसके पिनस्ट्रिपिंग डिटेलिंग इसे रॉयल टच देती है, वहीं मॉडर्न LED लाइटिंग और वायर-स्पोक व्हील्स इसे बैलेंस्ड और आकर्षक लुक देते है
इसका इंजन केवल स्मूद ही नहीं, बल्कि शहर और हाईवे दोनों तरह की राइडिंग के लिए बेहतरीन साबित होता है।
BSA Gold Star 650 में डबल-क्रैडल चेसिस दी गई है जो मजबूती और बैलेंस दोनों देती है
इसकी राइडिंग क्वॉलिटी लंबी दूरी पर भी थकान कम करती है और कॉर्नरिंग में शानदार कंट्रोल देती है।
BSA ने खरीदारों के लिए ओनरशिप अनुभव को और भरोसेमंद बनाया है।
More Stories