भारत में शुरू हुई नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की बुकिंग — दमदार पावर और प्रीमियम लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च को तैयार स्पोर्टी सेडान!

भारत के परफॉर्मेंस कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! Skoda India ने अपनी सबसे पावरफुल और स्टाइलिश सेडान नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की बुकिंग शुरू कर दी है
नई स्कोडा ऑक्टेविया RS अब और भी पावरफुल अवतार में भारत में पेश की गई है
इसमें दिया गया है 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसका परफॉर्मेंस इतना शानदार है कि यह सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है
ये आंकड़े इसे भारतीय सड़कों पर सबसे शक्तिशाली स्पोर्ट्स सेडान में शुमार करते हैं।
नई स्कोडा ऑक्टेविया RS का डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टी DNA से प्रेरित और एथलेटिक लुक वाला है।
कंपनी इस मॉडल को पांच शानदार रंग विकल्पों में पेश कर रही है — मम्बा ग्रीन, रेस ब्लू, वेलवेट रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट
कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में सिर्फ 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी, इस वजह से यह कार ऑटोमोटिव एंथूजियास्ट्स के बीच एक कलेक्टर आइटम बनने जा रही है
बुकिंग के लिए 2.5 लाख का एडवांस रखा गया है, और उम्मीद है कि सभी यूनिट्स लॉन्च के पहले ही कुछ दिनों में बिक जाएँगी।
नई Octavia RS की भारत में कीमत लगभग 45 लाख से 50 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच अनुमानित है।
इसका लॉन्च 17 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है, जबकि डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू होगी
More Stories