भारत के परफॉर्मेंस कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! Skoda India ने अपनी सबसे पावरफुल और स्टाइलिश सेडान नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की बुकिंग 2.5 लाख रुपये में ओपन की है। खास बात यह है कि यह सेडान सिर्फ 100 यूनिट्स में ही उपलब्ध होगी। इसे CBU (Completely Built Unit) के तौर पर भारत लाया जा रहा है