लॉन्च हुई ऑडी Q5 Signature Line, इसके फीचर्स देख होश उड़ जायेंगे

ऑडी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ लग्जरी SUV Audi Q5 का Signature Line मॉडल भारत में पेश कर दिया है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है
Signature Line की सबसे खास चीज़ों में से एक है इसके ग्लो करने वाले ऑडी रिंग्स, जो रात में कार को एक रॉयल अपील देते हैं
कार के दरवाज़े खोलते ही नीचे प्रोजेक्ट होने वाला LED सिग्नेचर लाइट पैटर्न काफी शानदार लगता है
केबिन में आते ही आपको मिलेगा एक फ्रैग्रेंस डिस्पेंसर, जो लंबी ड्राइव को भी बेहद आरामदायक बना देगा
Signature Line पैकेज में एक मेटैलिक की-कवर और स्टील पैडल सेट भी जोड़ा गया है, ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एलिगेंट हो गई है
ऑडी ने इसमें दिए हैं शानदार R19, 5-ट्विन-आर्म ग्रेफाइट ग्रे ग्लॉस-टर्न्ड फिनिश अलॉय व्हील्स, जो कार को एक भरा-पूरा दमदार स्टांस देते हैं
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है
इस कार की ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर देखें
More Stories