ऑडी ने लॉन्च की दो नई लग्जरी कारें, देखें शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स

ऑडी इंडिया ने अपने Q लाइनअप में दो नई प्रीमियम एडिशन SUVs लॉन्च की हैं जो Q3 Signature Line और Q3 Sportback Signature Line है
इसकी कीमत की बात करें तो Signature Line की कीमत 52.31 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है और Sportback Signature Line की 53.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
कंपनी ने इस कार में इल्यूमिनेटेड ऑडी रिंग्स एंट्री LED लैंप, प्रीमियम ऑडी डेकल्स, डायनामिक व्हील हब कैप्स, स्टेनलेस स्टील पैडल, केबिन फ्रेगरेंस डिस्पेंसर दिया है
नई Signature Line में मिलते हैं फ्रेश स्टाइलिंग एलिमेंट्स, जो गाड़ी को पहले से ज्यादा एथलेटिक और प्रीमियम लुक देते हैं
इसके Advanced Driver Assistance फीचर की वजह से तंग जगह पर भी गाड़ी पार्क करना बेहद आसान हो जाता है
इसके रियर पैसेंजर्स के लिए एक्स्ट्रा कंफर्ट दिया है वही पीछे बैठे यात्रियों के लिए अतिरिक्त USB पोर्ट, 12V आउटलेट दिए है
ऑडी ने एक नया Progressive Red कलर पेश किया है इसमें Navarra Blue, Glacier White, Mythos Black, Manhattan Grey, District Green कलर में आती है
Audi के प्रीमियम इंटीरियर में मिल जाता है एक नया फ्रेगरेंस डिस्पेंसर, जो हर राइड को बनाता है और भी लग्जरी
ऑडी इंडिया के हेड ने बताया कि Q3 और Q5 भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं
More Stories