लॉन्च हुआ Aprilia का धांसू स्कूटर SR-GP Replica 175, देखें कीमत और फीचर्स

Aprilia ने भारत में अपना नया और स्पेशल एडिशन स्कूटर Aprilia SR-GP Replica 175 लॉन्च किया है
इसका लुक पूरी तरह से MotoGP-इंस्पायर्ड है जो इसे आम स्कूटर्स से बिल्कुल अलग बनाता है
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गई है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग 3,000 रुपये ज्यादा है
Aprilia SR-GP Replica 175 की डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट एप्रन पर Aprilia की ब्रांडिंग, अंडर-सीट पैनल पर स्पॉन्सर लोगो ,व्हील्स पर रेड स्ट्राइप्स hai
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच TFT कलर डिस्प्ले, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, USB चार्जिंग पोर्ट, प्रीमियम इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Aprilia SR-GP Replica 175: सेफ्टी और ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए है
Aprilia SR-GP Replica 175 में 174.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया है
इसका भारत में Yamaha Aerox 155 और TVS Ntorq 125 Race XP जैसे स्कूटर से कड़ी टक्कर होगी
More Stories