धमाकेदार फेस्टिव ऑफर! 1.26 लाख रुपये की भारी छूट के साथ खरीदें Brixton Crossfire 500XC, देखें

Brixton Motorcycles ने इस फेस्टिव सीजन में एक ऐसा ऑफर पेश किया है
कंपनी की स्टाइलिश और एडवेंचर-रेडी बाइक Brixton Crossfire 500XC अब 1.26 लाख रुपये सस्ती हो गई है
अब इस बाइक की कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है
यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2025 तक और सीमित यूनिट्स पर ही उपलब्ध है
ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500XC इसमें यूरोपियन डिजाइन लैंग्वेज और एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार संगम है
इसे गोल LED हेडलैम्प, बीक-टाइप फ्रंट फेंडर, और बॉक्सी फ्यूल टैंक इसे सड़क पर एक दमदार उपस्थिति देते हैं
इसमें सिंगल सीट डिज़ाइन, राउंड नंबर प्लेट और क्रॉस-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे एडवेंचर राइडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 486cc का पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 47 bhp की पावर और 43 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसके ऑफर और डिस्काउंट से जुडी पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे
More Stories