अगले साल 5 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स होने जा रही लॉन्च-जान लीजिए पूरी डिटेल्स

पूरे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है, 2026 ऑटो इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार साल बनने वाला है
यामाहा ने अपनी एरोक्स का इलेक्ट्रिक संस्करण दुनिया को दिखा दिया है ,इसका लॉन्च अगले साल की शुरुआत में तय है
Aerox-E में Eco, Standard और Power मोड मिलते हैं, साथ ही रिवर्स मोड जैसी सुविधा इसे ट्रैफिक और पार्किंग में और भी आसान बनाती है
यामाहा का दूसरा ई-स्कूटर EC-06 भी 2026 की शुरुआत में भारत आ सकता है जिसमे 4 kWh बैटरी, करीब 160 किमी रेंज मिलता है
बजाज चेतक पहले से ही काफी लोकप्रिय है,अब इसका नया जेनरेशन मॉडल 2026 में आने वाला है
नया चेतक EV सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि परिवार के हिसाब से ज्यादा प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ आएगा।
Simple Energy अब एक नया फैमिली-उपयोग वाला ई-स्कूटर ला रही है
Ather ने अपनी नई EL प्लेटफॉर्म पेश की है, जिसके आधार पर कई स्कूटर बनेंगे
Ather EL01 एक फैमिली-ओरिएंटेड कॉन्सेप्ट है। यह डिजाइन और आराम दोनों को प्राथमिकता देगा
Ather का पहला EL प्लेटफॉर्म वाला मॉडल 2026 के त्योहारी महीनों में शोरूम्स तक पहुंचने की तैयारी में है
2026 तक Yamaha, Bajaj, Simple Energy और Ather जैसे ब्रांड कई नए मॉडल लेकर आएंगे।
More Stories