देश की 5 सबसे सस्ती कारें, कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू

मोदी सरकार के नए GST स्लैब लागू होने के बाद से कारों की कीमतों में भारी कटौती हुई है
अब देश की सबसे सस्ती कारें पहले से भी किफायती हो गई हैं अब इनकी शुरूआती कीमत 3.50 लाख रुपये है
सबसे पहले बात करें मारुति एस-प्रेसो की इसकी अब शुरूआती कीमत 3,49,900 रुपए हो गयी है और इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है
कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब 18% की भारी कटौती की है ये सभी कीमत सभी इंजन विकल्प वेरिएंट पर लागु होती है
इसके बाद नाम आता है मारुति ऑल्टो K10 का इसकी शुरुआती कीमत 3,69,900 रुपए है
इस कार पर कंपनी ने कीमत में 12.55% की कटौती की है इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है
रेनो क्विड अब तीसरे स्थान पर है और इसके 1.0 RXE वैरिएंट की कीमत 4,29,900 रुपये है
इसकी कीमते भी वेरिएंट के हिसाब से सस्ती हुई है इनकी ज्यादा जानकरी के लिए डीलरशिप पर संपर्क करें
टाटा टियागो अब चौथे स्थान पर है और इसके XE वैरिएंट की नई कीमत 4,57,490 रुपये है
कंपनी ने इस कार की कीमत में करीब 8.50% की कटौती की है और इसकी वेरिएंट हिसाब से ज्यादा अलग अलग हो सकती है
मारुति सेलेरियो भी देश की सबसे किफायती कारों में शामिल है और LXI वैरिएंट की नई कीमत 4,69,900 रुपये है
More Stories