Viral Video : सुर्खियों में प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज, सोशल मीडिया पर चल रहे कथित वीडियो पर मतभेद की स्थिति!

Viral Vedio
X
कथित वीडियो पर मतभेद की स्थिति!
Viral Video : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के वीडियो इन दिनों सुर्खियों में हैं। कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि मतभेद पैदा हुए हैं।

Viral Video : मध्यप्रदेश के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बरसाना के विश्वविख्यात प्रेमानंद महाराज के वीडियो इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों ही विद्वानों के वीडियो को सोशल मीडिया पर एक साथ चलाते हुए कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि राधा जी के जन्म को लेकर मतभेद पैदा हुए हैं।

किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं
प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के वीडियो को लेकर हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। राधा रानी के जन्म को लेकर प्रदीप मिश्रा उनके मायके और ससुर के स्थान का जिक्र कर रहे हैं।

राधा जी की जन्मस्थली पर प्रतिक्रिया
प्रेमानंद महाराज अपने एक वीडियो में बिना किसी का नाम लिए राधा जी की जन्मस्थली पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूरा सच क्या है, फिलहाल यह उजागर नहीं हुआ है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों विद्वानों की ओर से इस पर सही जवाब दिया जा सकता है। जिससे कि जो अफवाहें चल रही हैं, उस पर विराम लगाया जा सके।

देखें कथित वीडियो..


मायका बरसाना नहीं, रावल गांव की थीं
पंडित प्रदीप मिश्रा वीडियो में यह बता रहे हैं कि राधा जी का मायका बरसाना नहीं है। वह रावल गांव की थीं और उनकी शादी छाता में हुई थी। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राधा के पिता जी की कचहरी थी और वहां पर वह कोर्ट लगाते थे। बरसाने का मतलब समझाते हुए वह कह रहे हैं कि बरस यानी साल में एक बार आना। मतलब राधा के पिता साल में एक बार यहां आते थे। वहीं प्रेमानंद महाराज वीडियो में राधा जी की जन्म स्थली को लेकर अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story