VIRAL VIDEO: महिंद्रा शो रूम की 'शिकायत' करते हुए बच्चे ने पूछा बड़ा सवाल, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ा 'You Are Right'

anand Mahindra
X
बच्चे के सवाल का आनंद महिंद्रा ने दिलचस्प जवाब दिया।
Anand Mahindra Viral Post: महिंद्रा शोरूम की व्यवस्थाओं को लेकर बच्चे ने आनंद महिंद्रा से सवाल पूछ लिया, इस पर आनंद महिंद्रा ने दिलचस्प जवाब दिया है।

Anand Mahindra Viral Post: सोशल मीडिया इन दिनों अपनी बात कहने का बेहद सशक्त माध्यम बन गया है। अगर आपकी बात वाजिब है या आपके सवाल में दम है तो बड़े से बड़े शख्स को भी उसका जवाब देने को मजबूर होना पड़ सकता है। मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी इंस्टाग्राम पर एक बच्चे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना पड़ा है क्योंकि सवाल ही कुछ ऐसा था। बच्चे द्वारा महिंद्रा शोरूम से जुड़े सवाल को पूछे जाने का वीडियो और उसका जवाब बिजनेस टाइकून ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

शोरूम की व्यवस्था से नाखुश था बच्चा
महिंद्रा शोरूम पर विजिट के दौरान एक बच्चे को वहां के कर्मचारियों को बच्चों को लेकर किया जाने वाला ट्रीटमेंट रास नहीं आया। इस पर उसने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को अकाउंट @vikaasgarg से पोस्ट किया गया है। जिसमें कैप्शन लिखा गया 'ये मास्टर अद्विक की अपील है, @Mahindra_Auto का छोटा फॉलोअर है जिसे कार खरीदने के लिए निर्णय को बराबरी से प्रभावित करने वाला माना जाए।'

इसे भी पढ़ें: बाथरूम में 7 घंटे तक फंसी रही महिला, आई लाइनर और कॉटन स्वाब की मदद से निकली, हैरान कर देगा पूरा वाकया

मास्टर अद्विक इस वीडियो में छोटे बच्चों को लेकर शोरूम के स्टॉफ द्वारा अलग से कुछ अरेजमेंट्स न करने पर खफा नजर आए। वीडियो में बच्चा कह रहा है 'इधर बस एल्डर लोगों के लिए क्यूं होता है सबकुछ ? इधर टी है, कॉफी है सब कुछ है। इधर बच्चों के लिए कुछ क्यों नहीं है।'

आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी इसे देखा और वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर कर इसका जवाब देते हुए लिखा 'आज एकदम सही हैं विकास। आज, कोई परिवार अगर कार खरीदना चाहता है तो उसमें बच्चों की राय और उनकी आवाज बेहद प्रभावी होती है। अद्विक भी एकदम सही है, हम शोरूम पर बच्चों को ज्यादा महत्व नहीं दे पाते हैं। मैं जानता हूं कि हमारी टीम अद्विक की सलाह से प्रेरित होगी!'

पोस्ट पर मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद ये तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने इस पर कमेंट्स करते हुए लिखा 'ये सुपर कूल है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'यू आर राइट एक्चुअली सर।' ज्यादातर लोगों ने बच्चे के सवाल और आनंद महिंद्रा के जवाब पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़ें: Watch: 8 फीट लंबे मगरमच्छ ने जू कीपर पर कर दिया हमला, बचाने के पिंजरे में कूद गया विजिटर, हिम्मत देख आप भी देंगे दाद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story